कर्वधा. सचिव सह आबकारी आयुक्त एवम प्रबंध संचालक महादेव कावरे के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर जन्मेजय महोबे, जिला आबकारी आधिकारी जिला-कबीरधाम श्रीमती आशा सिंह के मार्ग दर्शन में दिनांक 24-09-2023को प्राप्त सूचना के आधार पर समयाभाव तथा माल की अफरा तफरी की आशंका में बिना सर्च वारंट प्राप्त किए मय आबकारी स्टाफ ग्राम भिंभोरी थाना सहसपुर लोहारा पहुचकर,
आरोपी (1) राहुल भारती पिता मुन्ना भारती – , उम्र-21वर्ष, जाति- सतनामी , निवासी- ग्राम भिंभोरी , थाना- सहस पुर लोहारा ,जिला कवर्धा के आधिपत्य मकान की तलाशी लेने पर 6 प्लास्टिक के बोरी में भरकर रखे प्रत्येक बोरी में 56 नग पाव कुल 336 नग पाव कुल मात्रा 60.48 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन का अवैध रूप से धारण करना पाया गया।
जिसे मौके पर उक्त मदिरा को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क ,34(2), एवं 59 (क) के तहत दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया |
कार्यवाही के दौरान छोटे लाल आर्मों आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त स . लोहारा , रामानंद दीवान आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पंडरिया ,आबकारी उपनिरीक्षक गीता साहू वृत्त कवर्धा ,अभिनव कुमार रायजादा वृत्त बोड़ला, अभिनव आनंद बख्शी आबकारी उपनिरीक्षक एवं आबकारी मुख्य आरक्षक लोकनाथ साहू , आबकारी आरक्षक इम्तियाज खान ,अमर पिल्ले ,जगदीश सिंह ,विद्या सिंह परमार,कमल मेश्राम ,नगर सैनिक ,सुरेखा भारती,गजेंद्र धुर्वे ,राजेंद्र तिवारी,राजेश धुर्वे , वाहन चालक डायमंड प्रसाद साहू, उपस्थित रहे।