चोरी के ट्रकों के खरीदने-बेचने के खेल में एक और आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। लीज में ट्रक लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर ट्रक को खरीदने और बेचने के मामले में अब तक 13 आरोपितों को रायपुर की खमतराई थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व में पकड़े गए 12 आरोपितों से पूछताछ के बाद चोरी के ट्रकों को फाइनेंस करवाने के मामले में हाउसिंग बोर्ड इंडस्ट्रियल एरिया थाना जामुल (भिलाई) निवासी आरोपित गणेश राजू को गिरफ्तार किया गया। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

आरोपित गणेश राजू ने पूछताछ में बताया कि वह वाहन फाइनेंस एजेंट है। ट्रकों को फाइनेंस कराने का काम करता था। पूर्व में पकड़े गए आरोपितों से वह जुड़ा हुआ था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपित फर्जीवाड़ा कर फाइनेंस कंपनी के जरिए आसानी से लोगों को ट्रक उपलब्ध करवा देता था। बैंक में ज्यादा दिक्कत का भी सामना नहीं करना पड़ता था। इसके बदले वह फाइनेंस रकम के हिसाब से कमीशन लेता था। दुर्ग-भिलाई में उसने कई लोगों को ट्रक फाइनेंस करवाए हैं। अब पुलिस खरीदारों की पतासाजी में जुटी है। आरोपित के कब्जे से घटना से संबंधित एक मोबाइल फोन और नकद दो हजार रुपये जब्त किए गए हैं।

फर्जीवाड़ा रैकेट का संचालन बिहार से होता था। मुजफ्फरपुर निवासी सत्येंद्र कुमार, नागेंद्र सिन्हा के साथ मिलकर पूरा खेल करता था। आरोपितों के पास से अब तक 40 ट्रक जब्त किए गए हैं। देशभर से लगभग 283 ट्रक लीज पर लिए गए थे, जिन्हें बदमाशों ने फर्जी इंजन, चेसिस और दस्तावेज के सहारे बेच दिया था। इसमें आरटीओ के एजेंट भी शामिल थे।

गिरोह द्वारा नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के परिवहन विभाग के आरटीओ एजेंट से मिली भगतकर फर्जी दस्तावेज तैयार किया जाता था। यह गिरोह बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में सक्रिय था। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा ट्रक दुर्ग से चोरी किए गए हैं।

ऐसे मामला आया सामने
उत्तर प्रदेश के मऊ निवासी अनुज कुमार सिंह की शिकायत के बाद खमतराई पुलिस को ट्रक लीज पर लेकर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली। बिलासपुर के ट्रांसपोर्टर शेख मकसूद, उपेंद्र शर्मा के भनपुरी स्थित यार्ड में ट्रक खरीदने के लिए गया था। शंका होने पर ट्रांसपोर्टर ने चेसिस नंबर के आधार पर अनुज से संपर्क किया तो उसने बताया कि उसने नागेंद्र को ट्रक लीज पर दिया है। ट्रक को बेचे जाने की जानकारी मिलने के बाद अनुज ने मामले की शिकायत थाने में की। इसके बाद पुलिस ने भनपुरी के यार्ड में पहुंची तो ट्रक को पेंट किया जा रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।