ऑनलाइन महादेव सट्टा देहात में भी धड़ल्ले से जारी, 4 आरोपी के बैंक खाते से 2 करोड़ सीज

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। ऑनलाइन महादेव सट्टा देहात में भी धड़ल्ले से जारी है कोटा पुलिस ने ऑनलाइन महादेव सट्टा खिलाने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राहुल वाधवानी पिता स्व. रामचंद्र उम्र 33 साल साकिन सिंधी कॉलोनी जरहाभाठा थाना सिविल लाइन, पारथ साहू पिता फत्तेराम उम्र 45 साल साकिन बरद्वार थाना कोटा, वासुदेव खुसरो पिता होरीलाल खुसरो उम्र 30 साल साकिन पिपरखूंटी थाना कोटा, सुरेश नवरंग पिता श्याम लाल उम्र 35 साल साकिन खैरझीटी थाना कोटा जिला बिलासपुर से 50 पासबुक, 40 एटीएम कार्ड, 04 नग मोबाइल और 25 हजार रुपए नगद जब्त कर उनके बैंक अकाउंट को सीज किया है जिसमे दो करोड़ रुपए जमा होना बताया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पीपरखूंटी निवासी नरोत्तम विश्वकर्मा ने 25 अगस्त को थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम खैरझिटी का सुरेश नवरंग 04-05 माह पूर्व हमारे गांव में आया और एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने पर ₹10000 रकम मिलेगा कहकर बता रहा था। मेरे घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने से मैं सुरेश नवरंग के झांसे में आकर अपना आधार कार्ड, पैनकार्ड खाता खुलवाने के लिए दिया था। सुरेश नवरंग, राहुल वाधवानी व उसके साथियों ने मुझे धोखे में डालकर मेरे नाम से खाता खोलकर खाते का ऑनलाइन सट्टा में उपयोग किया। लिखित आवेदन पेश करने पर 420, 34 भा.द.वि. का पाए जाने से अपराध पंजीबद का विवेचना लिया गया।

विवेचना दौरान संदेहियों से पूछताछ किया गया। जिन्होंने महादेव-अन्ना रेड्डी के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खिलाना स्वीकार किया। मेमोरेंडम कथन के अनुसार आरोपीयों का ऑनलाइन लेनदेन होने से करीबन 2 करोड रुपए बैंक अकाउंट में सीज कराया गया है तथा आरोपीगणों से 50 नग बैंक खाता, 40 नग एटीएम कार्ड तथा 04 नग मोबाइल एवं नगदी ₹25000 जप्त किए गए हैं। आरोपीगण बैंक के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ साथ साठगांठ कर लोगों को ट्रेडिंग का बहाना करने के नाम पर फर्जी बैंक खाता खुलवाते थे।

इन खातों का उपयोग ऑनलाइन सट्टा में करते थे ऐसे 50 अकाउंट की पहचान की गई है। इन फर्जी अकाउंट में यूपीआई चालू करने के लिए कुछ मोबाइल वालों से मिलकर फर्जी सिम अकाउंट से लिंक करते थे। मामले में विवेचना के दौरान धारा 7 जुआ प्रतिषेध अधिनियम जोड़कर हिरासत में लिए गए आरोपियों पर विधिवत‌ कार्यवाही की जा रही है।