रायपुर। प्रार्थी शाहिद हुसैन शाह निवासी लक्ष्मी नगर नई दिल्ली जो डिजनी इंटरप्राइजेस inc एवं मार्वल कैरेक्टर्स inc कंपनी का प्रतिनिधि है तथा कम्पनी की ओर से नकली समान बिक्री करने वालों के विरूद्ध शिकायत देने हेतु अधिकृत है, ने दिनांक 16.08.2023 को थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत नयापारा स्थित नकोड़ा ट्वॉयेज के संचालक प्रशांत जैन द्वारा डिजनी इंटरप्राइजेस पदब एवं मार्वल कैरेक्टर्स पदब कंपनी का नकली समान बिक्री किया जा रहा है।
प्रकरण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा निरी. योगेश कुमार कश्यप थाना प्रभारी गोलबाजार को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त दुकान पर जाकर प्रतिनिधि डिजनी इंटरप्राइजेस inc एवं मार्वल कैरेक्टर्स inc कंपनी के सामग्रियों को चेक करने पर सामग्रियां नकली होना पाया गया। जिस पर नकोड़ा ट्वॉयेज के संचालक प्रशांत जैन के कब्जे से डिजनी इंटरप्राइजेस inc एवं मार्वल कैरेक्टर्स inc कंपनी के नकली उत्पाद बच्चों के विभिन्न स्कूल बैग, कंपास, पेंसिल, टॉयस, डायरी, पानी बॉटल जुमला कीमती लगभग 45,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 230/2023 धारा 63, 65 कॉपी राईट एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत स्थित न्यू बॉम्बे ट्रेडर्स के संचालक आशीष थारवानी द्वारा डिजनी इंटरप्राइजेस inc एवं मार्वल कैरेक्टर्स inc कंपनी के नकली सामग्रियों का बिक्री करना पाया गया जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी आशीष थारवानी के कब्जे से डिजनी इंटरप्राइजेस inc एवं मार्वल कैरेक्टर्स inc कंपनी के नकली उत्पाद बच्चों के विभिन्नटॉयस, डायरी, पानी बॉटल जुमला कीमती लगभग 25,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 231/23 धारा 63, 65 कॉपी राईट एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
आरोपी- 01. प्रशांत जैन पिता सुरेश जैन उम्र 30 साल निवासी म.नं. जी 14 भैरव सोसायटी राम कृष्ण अस्पताल के पीछे थाना टिकरापारा रायपुर।
02. आशीष थारवानी पिता टेकचंद थारवानी उम्र 36 साल निवासी कचना आनंदम सिटी थाना खम्हारडीह रायपुर।