बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी, मिशन इंद्रधनुष 5.0 की राज्य स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
रायपुर. मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अधिकारियों से कहा है कि प्रदेश में कोई भी बच्चा एवं गर्भवती माता बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण से वंचित नही हो ऐसे समुचित प्रयास किए जाए। आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण अंतर्गत मिशन इंद्रधनुष 5.0 की राज्य स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसके तहत राज्य के सभी जिलों में टीकाकरण से वंचित रह गए एवं छूटे हुए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का सर्वे कर टीकाकरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम तीन चरणों में होगा। पहला चरण 21 से 26 अगस्त 2023 तक, दूसरा चरण 20 से 26 सितम्बर 2023 तक तथा तीसरा चरण 25 से 31 अक्टूबर 2023 तक चलाया जाएगा। बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले मौजूद थी।
मुख्य सचिव श्री जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इंद्रधनुष मिशन के तहत ऐसे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र पर विशेष फोकस किया जाए जहां नियमित टीकाकरण नही हुआ है ऐसे क्षेत्र स्लम ऐरिया, ईट भट्टे, घूमंतू एरिया एवं अन्य जोखिम क्षेत्रों, गांवों एवं शहरी क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाए। टीकाकरण अभियान में राज्य शासन के अन्य विभागों जैसे शिक्षा, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, महिला एवं बाल विकास, पंचायत, नगरीय प्रशासन, श्रम, जनसम्पर्क सहित अन्य विभागों का सहयोग लिया जाए। मुख्य सचिव ने कहा है कि राज्य के विभिन्न गांवों में आयोजित की जा रही ग्राम सभाओं में सघन टीकाकरण अभियान के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी जाए। टीकाकरण के प्रति समुदायों में लोगों को जागृति लाने सूचना संचार माध्यमों का भी उपयोग किया जाए। जिससे टीकाकरण से छूटे बच्चें एवं गर्भवती सभी माताओं का नियमित टीकाकरण किया जा सके। बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संचालक जयप्रकाश मौर्य, अनुसूचित जनजाति विकास विभाग के सचिव डी.डी.सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।