पंडरी कपड़ा मार्केट में नियम विरुद्ध सड़क की ओर दुकान खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर निगम अफसरों ने सड़क किनारे लोहे की रेलिंग लगाकर इसे और संकरी कर दिया है। कपड़ा मार्केट से सटी 7 फुट सड़क को लोहे की रेलिंग से ठीक वहां घेरा है जहां से सबसे ज्यादा वाहन गुजरते हैं।
इसी सड़क पर ही कारोबारियों ने अपनी दुकानों का गेट खोला है। इस वजह से दिन में कई बार जाम लग रहा है। भास्कर में पंडरी कपड़ा मार्केट की अव्यवस्था और जाम की समस्या प्रमुखता से छपने के बाद ट्रैफिक पुलिस का अमला वहां सिस्टम सुधारने पहुंच गया।
रोड पर गाड़ियां खड़ी करने वालों पर करीब 15 हजार जुर्माना किया गया। वहां की अव्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस की टीम निगम अफसरों का इंतजार करती रही लेकिन कोई नहीं आया।
भास्कर टीम ने भी जोन-2 के कमिश्नर बाजार की की समस्या दिखाने के लिए संपर्क किया। पर वे मौके पर नहीं आए। दूसरी ओर पंडरी कपड़ा बाजार से लगे महालक्ष्मी मार्केट और हाट बाजार की दीवार से सटाकर पार्किंग बनाई गई है। इसके लिए उस जगह को समतल किया गया। अब वहां कारें पार्क की जाती हैं। इस वजह से इन बाजारों में जाम की समस्या नहीं है। सुबह से ही सड़क पर गाड़ियों को खड़ी होने नहीं दिया गया। 30 से ज्यादा गाड़ियों पर नो पार्किंग की कार्रवाई की है।
रोड पर 3 फीट का चबूतरा
अधिकांश कारोबारियों ने दुकान के सामने 2-3 फीट का चबूतरा बना दिया है। वहां ग्राहकों को आकर्षित करने डमी खड़ा किया जा रहा है। कुछ दुकान सामान तक रख रहे है। अगर ये फ्लोर सड़क की तरह समतल कर दिया जाए यहां आसानी से कार और बाइक पार्क हो सकेगी। इससे सड़क संकरी नहीं होगी और गुजरने के लिए पर्याप्त जगह रहेगी।
बेसमेंट में पार्किंग नहीं गोदाम
कपड़ा मार्केट के पीछे बड़े-बड़े शो रूम खुल गए हैं। यहां कपड़े का थोक कारोबार होता है। वहां बेसमेंट तो बनाया गया है, लेकिन वहां गाड़ियां पार्क नहीं की जाती है। बेसमेंट को अब पार्किंग की जगह गोदाम के तौर पर उपयोग किया जा रहा है। जबकि नक्शे में ये जगह पार्किंग के लिए दिखायी गई है। निगम की ओर से इसके लिए भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
सड़क की ओर शटर खोलने वाले कई दुकानदारों पर पूर्व में कार्रवाई की गई है। कुछ कारोबारी इस कार्रवाई को लेकर कोर्ट गए हैं। ताजा स्थिति को देखते हुए निगम संबंधित कारोबारियों को नोटिस देकर कार्रवाई करेगा।