संसदीय सचिव, नपाध्यक्ष ने वार्ड 18 में 11. 40 लाख की लागत से सीसी रोड़ एवं पेबर ब्लाक निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन

Chhattisgarh Crimes

महासमुन्द। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने वार्ड क्रमांक 18 में 11 लाख 40 हजार की लागत से कांक्रीटीकरण सड़क व पेबर ब्लाक निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

करीब डेढ़ साल पहले तुहर विधायक तुहर द्वार यात्रा के दौरान संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर की विकास कार्यों की किए गए घोषणा को पूर्ण करते हुए शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 18 में कांक्रीटीकरण सड़क और पेबर ब्लाक का भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने की। विशेष अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद अमन चंद्राकर, मीना वर्मा मौजूद थे।

Chhattisgarh Crimes

इस मौके पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार सभी क्षेत्रों में विकास कार्य और मूलभूत सुविधाओं का निरंतर विस्तार कर रहे हैं। हमारे मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ नये नये योजनाएं लागू किया गया है। जिसका फायदा समाज के हर वर्गें को मिल रहा है। गांव से लेकर शहर तक लोगों को आवागमन के लिए अच्छी सड़क बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा जहां सड़क नहीं था, आज वहां सड़क बनाई गई है। उन्होंने कहा कि जो डेढ़ साल पहले की गई घोषणाओं को एक एक करके पूरा किया जा रहा है।

अध्यक्षता करते हुए नपा अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने कहा कि, हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर विकास को प्राथमिकता देते हुए वार्डों में मूलभूत सुविधाओं को विस्तार करने के लिए बेहतर सड़क बनाने लगी है। ताकि प्रत्येक नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि, नगर विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जीवन सोनी, नारायण यादव, आकाश निषाद, सरस्वती यादव, देव जलक्षत्री, डिगेश विश्वकर्मा सहित वार्डवासी मौजूद थे।