CG में रेलवे की ट्रेन बंदी से यात्री परेशान : दो दिन में 28 ट्रेनों को किया कैंसिल, विकास कार्य और सुरक्षा संबंधी रखरखाव का बहाना

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। रेलवे ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ट्रेन बंदी की हालात पैदा कर दिया है। विकास कार्य और सुरक्षा संबंधी रखरखाव के बहाने पिछले दो दिन में रेलवे ने 28 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। पिछले एक महिने में रेलवे ने इस तरह से 50 से अधिक गाड़ियों को अलग-अलग समय पर रद्द किया है। दूसरी तरफ यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी जैसी समस्या से भी परेशान हैं।

रेलवे में बारिश के दौरान लगातार इंफ्रास्टक्चर डलवमेंट करने का दावा किया जा रहा है। बिलासपुर जोन के साथ ही दूसरे जोन में भी तीसरी और चौथी लाइन का काम चल रहा है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली यात्री ट्रेनों को पिछले एक महीने से कैंसिल करने का सिलसिला चल रहा है। इसमें ज्यादातर लोकल ट्रेने प्रभावित हो रही है। मंगलवार को रेलवे ने 20 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। बताया गया कि बिलासपुर रेल मंडल के चांपा सेक्शन में सक्ति स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने और यार्ड रिमांडलिंग के चलते गाड़ियों को रद्द किया गया है।

ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या से परेशान हैं यात्री

छत्तीसगढ़ में माललदान रेलवे के आय का प्रमुख जरिया है, जिसके कारण रेल प्रशासन यात्री सुविधाओं के बजाए माललदान को ज्यादा महत्व देता है। यही वजह है कि मालगाड़ियों के परिचारलन और कोयलों की ढुलाई के नाम पर यहां यात्री ट्रेनों को रोक दी जाती है, जिसके कारण ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या आम बात हो गई है।

22 अगस्त तक कैंसिल है 20 ट्रेनें

हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर स्थित सक्ति स्टेशन है। जिसमें नागपुर से बिलासपुर और झारसुगुड़ा तक चौथी लाइन बिछाने का काम चल रहा है। सक्ति स्टेशन में 10 से 22 अगस्त तक नान इंटरलाकिंग काम होगा, जिसके कारण इस रूट में 9 से 23 अगस्त तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

जेठा स्टेशन में रूकेंगी गाड़ियां, रेलवे ने मुहैया कराई बस सुविधा

बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथीलाइन निर्माण का काम चल रहा है। जिसके तहत सक्ती स्टेशन में यार्ड रिमोडलिंग एवं चौथीलाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। इस दौरान सक्ति स्टेशन में ठहरने वाली सभी गाडियों का ठहराव जेठा पैसेंजर हाल्ट में दिया गया है। यात्रियों की विशेष सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने सक्ति और जेठा स्टेशन के बीच निःशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सक्ति स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों से रेलवे ने निःशुल्क बस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।

अब सुरक्षा संबंधी रखरखाव के बहाने 18 ट्रेनों को किया कैंसिल

रेलवे ने बुधवार को सुरक्षा संबंधी रखरखाव के बहाने 18 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। रेल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और सुरक्षा संबंधी रखरखाव का काम चल रहा है, जिसके कारण कई यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

27 अगस्त तक इस रूट की छह ट्रेनें भी हैं कैंसिल

पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के रीवा स्टेशन में नई लाइन कमीशनिंग, प्लेटफॉर्म लाइन और पिट लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा। यह काम तीन अगस्त से चल रहा है, जो 25 अगस्त तक चलेगा, जिसके के कारण रेलवे ने इस रूट की छह ट्रेनों को 23 दिनों के लिए कैंसिल कर दिया है।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 10 से 15 अगस्त तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 11 से 16 अगस्त तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 10 से 15 अगस्त तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 10 से 15 अगस्त, 2023 तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 11 से 16 अगस्त, 2023 डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 10 से 15 अगस्त तक रायपुर एवं दुर्ग चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 10 से 15 अगस्त तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 10 से 15 अगस्त तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 11 से 16 अगस्त तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 9 से 22 अगस्त, 2023 तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया एवं बालाघाट के बीच रद्द रहेगी।
  • 9 से 22 अगस्त तक गोंदिया चलने वाली 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 10 से 23 अगस्त तक वड़सा चलने वाली 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 10 से 23 अगस्त तक चान्दा फोर्ट चलने वाली 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 9 से 22 अगस्त तक डोगरगढ़ चलने वाली 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।