रायपुर में होटल, सब्जी, फल और बाजारों में लोगों का होगा कोरोना टेस्ट, घनी बस्तियों में शिविर लगाकर होगी जांच

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में एक बार फिर बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रेंडम जांच की तैयारी की जा रही है। इसके तहत होटलों में आने और ठहरने वालों की रेंडम पद्धति से जांच होगी।

शहर के सब्जी, फल और अन्य बाजारों में भी जांच की जाएगी। घनी बस्तियों में शिविर लगाकार कोरोना टेस्ट करने की तैयारी है।

रायपुर और बीरगांव नगर निगम आयुक्तों को कलेक्टर ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं होटल मालिकों से बैठक कर आयुक्त जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

आपको बता दें देशभर के साथ राजधानी रायपुर में भी कोरोना की दूसरी लहर चल पड़ी है। एक बार फिर से देशभर में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ने लगा है। अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू लगाई जा रही है। वहीं दिल्ली के बाजारों में लॉकडाउन के लिए विचार किया जा रहा है।

Exit mobile version