स्कूटी में भरवाया पेट्रोल, चालू करते ही लगी आग

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। दुर्ग में एक शख्स ने स्कूटी में पेट्रोल डलवाया। इसके बाद उसे जैसे ही चालू किया, उसमें आग लग गई। सेल्फ का बटन दबाने के बाद गाड़ी जलने लग गई। इस पर शख्स ने गाड़ी को छोड़ दिया और वहां से भाग निकला। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है।

शहर के पटेल चौक स्थित पेट्रोल पंप में एक स्कूटी चालक पेट्रोल डलाने पहुंचा था। उसने पेट्रोल डलवाकर स्कूटी को आगे खड़ा किया। पेट्रोल का पैसा देने के बाद उसने जैसे ही सेल्फ मारा, इंजन में आग लग गई।

आग देखकर चालक गाड़ी छोड़कर भागा। आग लगने की घटना पेट्रोल पंप के अंदर हुई, इससे बड़ी अनहोनी की आशंका से वहां काम कर रहे कर्मचारी सहम गए। इसके बाद पेट्रोल पंप का पूरा स्टाफ गाड़ी की आग को बुझाने के लिए भागा।

किसी ने फायर सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की, तो किसी ने बाल्टी में रखी रेत को डाला। इसके बाद भी आग नहीं बुझी। फिर लोगों ने पाइप लगाकर पानी डाला, तब जाकर आग बुझी। बताया जा रहा है जब तक आग बुझी, स्कूटी पूरी तरह से जल चुकी थी। यह स्कूटी होंडा कंपनी की थी। जिसका नाम एवीएटर है।

किसी कर्मचारी ने फायर सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की, तो किसी ने बाल्टी में रखी रेत को डाला। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। किसी कर्मचारी ने फायर सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की, तो किसी ने बाल्टी में रखी रेत को डाला। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।

हो सकती थी बड़ी अनहोनी

कर्मचारियों ने बताया कि यदि आग स्कूटी की टंकी तक पहुंचती तो उसमें 2-3 लीटर पेट्रोल भरा हुआ था। इससे उसमें ब्लास्ट भी हो सकता था। यदि ब्लास्ट होता तो पेट्रोल पंप को भी नुकसान होता और बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।

इस मामले में ऑटो एक्सपर्ट मुज्जू ने बताया कि जब हम तेल डलवाते हैं तो तेल कार्बोरेटर में जाता है। इसके बाद गाड़ी स्टार्ट करने पर प्लक भी स्पार्क होता है। अमुमन इस तरह ही घटना नहीं होती है। हो सकता है कि स्पार्किंग के चलते आग लगी होगी।