दशगात्र कार्यक्रम में जा रहे पिकअप पलटी, 38 ग्रामीण घायल

Chhattisgarh Crimes

पिथौरा. दशगात्र कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों की पिकअप वाहन नगर के समीप टप्पा के पास पलट गया. जिससे करीब 40 ग्रामीण घायल हो गए. इनमें से 10 गंभीर रूप से घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल महासमुंद भेज दिया गया है. शेष घायलों का उपचार स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पिकअप क्रमांक सीजी 06 जीजे 9602 ग्राम दुरुगपाली से करीब 40 से अधिक ग्रामीण महिला-पुरुष और बच्चों को भरकर ओडिशा के ग्राम उर्रीदादर एक दशगात्र कार्यक्रम में जा रहे थे.

इस बीच नगर के समीप ही पिकअप चालक सोनासिल्ली निवासी ओमकार यादव (30) तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर हाइवे में ही पलट गया. सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक केंद्र उपचार हेतु ले जाया गया. दुरुगपाली निवासी ललित प्रधान (60) ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह 9:30 बजे सेतकुंवर हॉस्पिटल के पास पिकअप वाहन पलट गया. घटना में कुल 40 ग्रामीण घायल हो गए. इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं.