बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। बिलासपुर में 17 नवंबर को प्लेसमेंट कैंप का आोयजन किया जाना है। जिसमें 53 पदों पर भर्ती होनी है। इन्हीं के लिए यहां इंटरव्यू होंगे। खास बात ये है कि आपके सिलेक्शन इन पदों के लिए हो जाता है तो आपको सैलरी भी अच्छी मिलेगी।
कोनी स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होना है। यह निशुल्क कैंप सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। जिसमें खुशियों का नया पता प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 8 और समृद्धि किसान बायो प्लांटेक में 45 पदों पर भर्ती होनी है।
इन पदों पर होनी है भर्ती
1-सेल्स एग्जीक्यूटिव-05
2-टेलीकॉलर-03
3-ग्रुप लीडर-12
4-सेल्स ऑफिसर-32 पद
5-FOI-01
ये योग्यता होनी चाहिए
इन सभी पदों पर सैलरी 8 हजार से शुरू होगी और 20 हजार तक मिलेगी। इनमें सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर एवं ग्रुप लीडर के लिए निर्धारित योग्यता ग्रेजुएशन है। सेल्स ऑफिसर के लिए 12वीं उत्तीर्ण और एफओई के लिए योग्यता बी.कॉम एवं टेली निर्धारित किया गया है।
1 से 13 दिसंबर तक रैली
इधर, अग्निवीर भर्ती के लिए रैली का आयोजन 1 से 13 दिसंबर तक दुर्ग के पंडित रविशंकर शकर स्टेडियम में किया जाना है। इसके लिए बिलासपुर जिले के जिन कैंडिडेट्स ने रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराया है। उन्हें 21 नवंबर से 27 नवंबर तक बिलासपुर के रोजगार कार्यालय में ही निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग दी जाएगी।