पीएम आवास में बड़ा फर्जीवाड़ा, दूसरे के मकान को दिखा कर आहरित की गई राशि

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक जरूरत मंदों एवं कच्चे मकान में रह रहे लोगों को मकान बनाकर देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत 2017 में की गई। परन्तु प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यापक पैमाने पर धांधली बरती जा रही है। इस योजना में धांधली का आलम यह है कि इसका लाभ वास्तविक लोगों को नहीं मिल रहा है। शासकीय कर्मचारी व जनप्रतनिधियों की आपसी मिलीभगत के कारण रसूखदार व्यक्तियों को इसका लाभ पहुंचाया जा रहा है। शासकीय कर्मचारी के द्वारा पक्के मकान में निवासरत व्यक्ति को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस आवास योजना में धांधली करते हुए वास्तविक हितग्राही के आवास को दिखाकर राशि आहरण की बड़ी धांधली को लेकर एक युवक ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की।

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोमाखान के उपसरपंच शशिकला मनिकपुरी द्वारा अपने ही पड़ोसी कमला साहू के निर्माणाधीन मकान को अपना बताकर फर्जी तरीके से जियो टेकिंग कराकर शासकीय राशि का आहरण किया गया है। उपसरपंच शशिकला मानिकपुरी एवं पंचायत सचिव के द्वारा फर्जी किया गया। जिसके चलते वास्तविक हितग्राही कमला साहू का मकान 4 माह से अधूरा पड़ा हुआ है और आज भी महिला पीएम आवास राशि पाने की आस में बैठी है। शिकायत के बाद शशिकला मानिकपुरी ने आनन फानन में मकान बनाना शुरू कर दी है। गौरतलब हो कि शासन के निर्देशों के अनुसार पक्के मकान वाले हितग्राहियों को इस योजना का लाभ नही मिल सकता है लेकिन उपसरपंच के राजनीतिक पहुच और ग्राम पंचायत सचिव के मिलीभगत के चलते यह बड़ा फजीर्वाड़ा किया गया है । जनपद से मिली जानकारी के अनुसार कोमाखान की कमला साहू का प्रधानमंत्री आवास पंजीयन क्रमांक सीएच 2515290 है जिन्हें अभी तक एक ही किस्त मिल पाई है, वही शशिकला मानिकपुरी का पंजीयन क्रमांक सीएच 1821233 है, जिन्हें दो किस्त जारी की जा चुकी है।

शशिकला मानिकपुरी द्वारा कमला साहू के निमार्णाधीन मकान को दिखा कर फर्जी तरीके से जियो टेकिंग कराकर आवास की राशि का आहरण कर लिया गया है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा जनपद पंचायत में की गई है ।
संतोष मानिकपुरी, शिकायतकर्ता

पीएम आवास की शिकायत बेबुनियाद है मेरे द्वारा स्वयं ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शशिकला मानिकपुरी (उपसरपंच) के घर का जियोटेकिंग किया गया है।
जयचंद बघेल, सचिव ग्राम पंचायत कोमाखान

कोमाखान पंचायत की आवास संबंधी शिकायत मिली है, जांच के लिए अधिकारी नियुक्त की गई है।
एमआर यदु, सीईओ जनपद पंचायत बागबाहरा