पीएम मोदी की रायपुर में जनसभा, आइजी, डीआइजी, दस एसपी, 20 एएसपी, 30 डीएसपी की निगरानी में होगा सुरक्षा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों के रायपुर प्रवास को ध्यान में रखकर पुलिस और जिला प्रशासम ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। सांइस कालेज मैदान में सुबह नौ बजे से होने वाली सभा स्थल पर चप्पे-चप्पे पर डेढ़ हजार पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।

मंगलवार को एसपीजी के अधिकारियों के साथ पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों, भाजपा नेताओं ने सांइस कालेज मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सभा स्थल की सुरक्षा को लेकर चर्चा भी की। पीएम मोदी की सुरक्षा में आइजी रैंक के एक, तीन डीआइजी, दस एसपी, 20 एएसपी, 30 डीएसपी के साथ 1500 सुरक्षा बल के जवानों की सभा स्थल सांइस कालेज मैदान में पर ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही वहां डाग स्क्वाड, एडी स्क्वाड, एसपीजी का तगड़ा सुरक्षा घेरा रहेगा।

एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि सभा स्थल पर आम जनता का प्रवेश पांच अलग-अलग गेटों से होगा।वहीं वीवीआइपी, वीआइपी, मीडिया कर्मियों के लिए अलग से गेट बनाने के साथ बैठक व्यवस्था की गई है।