2 लाख 34 हजार का गबन करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर-चाम्पा। कियोस्क संचालक द्वारा बैंक में जमा कराने के लिए दिए 2 लाख 34 हजार का गबन करने वाल आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 लाख 87 हजार 916 रुपए जब्त कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार चांपा मारूति विहार निवासी दीपक नेवर पिता सतीश चंद्र नेवर स्टेट बैंक शाखा चांपा के सामने कियोस्क शाखा का संचालन करता है। साथ ही वह रेडिएंट कैश मैनेजनमेंट सर्विस का भी काम करता है। यहां काम की अधिकता के चलते वह दूसरे बैंक में राशि जमा करने व चेक लाने और लेजाने के लिए नगर के ब्राह्मण पारा निवासी दीपक गौर पिता पूरन गौर को कर्मचारी के रूप में रखा है। वह उसका काम करता है। 22 सितम्बर की सुबह लगभग सवा 10 बजे कियोस्क संचालक अपने कर्मचारी दीपक गौर को अमेजन से मिले 2 लाख 34 हजार 917 रुपए व इकॉम का 2 हजार 999 रुपए कलेक्शन कर बैंक आफ इण्डिया शाखा चांपा में जमा करने भेजा, लेकिन दोपहर डेढ़ बजे तक उसके खाते में रुपए जमा नहीं हुए। ऐसे में उसने दीपक के मोबाइल पर कॉल कर रुपए के संबंध में जानकारी ली, मगर वह गोलमोल जवाब देने लगा। घटना के बाद वह थाना पहुंचा और इसकी शिकायत पुलिस से की।

पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी दीपक गौर के खिलाफ भादवि की धारा 407 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया। आज पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि वह मोबाइल के माध्यम से आनलाइन खेलो 24 में जुआ खेलता है। जिसमें पूर्व में हार जाने के कारण कियोस्क संचालक द्वारा 22 सितम्बर को जमा करने के लिए दिए रकम में से 1 लाख रुपए को अपने अकांउट में जमा करके उसमें से 50 हजार रुपए पुन: हार जाने की बात कही। उसने बताया कि पिछली देनदारी को पूरा करने की नियत से उसने उस राशि को छिपाकर रखा है। पुलिस उसके बयान के आधार पर हनुमानधारा के पास पहुंची और निशानदेही पर 1 लाख 87 हजार 916 रुपए बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से रुपए जब्त कर गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।