3 घंटे में हत्या के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

Chhattisgarh Crimes
बेमेतरा। पत्नी की चरित्र शंका को लेकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मात्र तीन घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी विमल कुमार बैस ने पत्रकारों को एसपी आॅफिस में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 12 मार्च को सुबह करीब 9:30 बजे बेमेतरा पुलिस को सूचना मिली की पिकरी अटल आवास श्मशान घाट के पास किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक व्यक्ति का गला काट कर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने पर तत्काल बेमेतरा थाना प्रभारी द्वारा उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई तथा पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी सहित एडिशनल एसपी विमल कुमार बैस एसडीओपी राजीव शर्मा थाना प्रभारी राजेश मिश्रा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर बारीकी से मुआयना किया जहां पर मृतक की पहचान ग्राम गांग पुर निवासी गणेश वर्मा पिता मदन वर्मा उम्र 50 साल होना की जानकारी हुई। तदुपरांत पुलिस ने आसपास के व्यक्तियों को पूछताछ करने पर तथा अलग अलग टीम बनाकर एवं सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण करने पर मिले मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पतासाजी करने पर ग्राम मुड़पार का हेमंत वर्मा पिता सुरित वर्मा उम्र 24 साल की जानकारी मिली।

जिसके आधार पर आरोपी को ग्राम मुड़पार जाकर उनके घर में पूछने पर बताया गया कि वह बेमेतरा काम करने गया है। जिससे मोबाइल से संपर्क करने पर संदिग्ध व्यक्ति का मोबाइल बंद होने होने पर शंका और गहरा हो गया। इस पर पुलिस के द्वारा आरोपी हेमंत वर्मा को अथर्व एग्रो राइस मिल जिया मोड के पास अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। जिस पर आरोपी ने मृतक के साथ अपनी पत्नी की चरित्र को लेकर शंका कर रहा था इसीलिए मृतक की हत्या करने का प्लान बनाकर वह गांगपुर रास्ते में मृतक के इंतजार कर रहा था, किन्तु उसका लड़का होने के कारण उसका पीछा करते हुए आया और जब मृतक अपने बेटे को ट्रांसपोर्ट आॅफिस में उतार कर जब शमशान घाट रोड तरफ आ रहा था तो उसके पीछे पीछे गया और श्मशान घाट रोड में सुनसान देखकर रास्ता रोककर मृतक के साथ लड़ाई झगड़ा करते हुए कैंची के एक हिस्से से उसके गले में लगातार वार कर दिया। तदुपरांत वह मोटरसाइकिल को मृतक के ऊपर चढ़ाना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्थल के पास कचरे में छुपा कर रखा कैंची का एक भाग, उसके घर से घटना के दौरान पहने कपड़ा और मोटरसाइकिल को जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध कायम कर कार्यवाही किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में एडिशनल एसपी विमल कुमार बैस के नेतृत्व में एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा थाना प्रभारी राजेश मिश्रा सहायक उपनिरीक्षक कंवल सिंह नेताम, सहायक उप निरीक्षक अरविंद शर्मा प्रधान, आरक्षक अनूप शर्मा, आरक्षक राजेश्वर मांडले, रविंद्र तिवारी, ज्ञानेश्वर शुक्ला, मुकेश सिंह राजकुमार, भास्कर नागेश सिंह, भोलाराम मेरावी की भूमिका रही।