तेज रफ्तार वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 70 से अधिक उल्लंघनकर्ता पर की कार्यवाही

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर पुलिस बुधवार शाम शहर के भीतर लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए स्वयं तथा दूसरों के जीवन के लिए संकट उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही कर रोकथाम हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर अजय कुमार यादव द्वारा ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है! उक्त निर्देश की परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर लखन पटले के नेतृत्व में शहर के 7 प्रमुख पॉइंट तेलीबांधा चौक, मरीन ड्राइव, एस.आर.पी. चौक, शास्त्री चौक एवं जयस्तंभ चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग पॉइंट बनाकर संध्या 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक सरप्राइस चेकिंग किया गया जिसमें 70 से अधिक दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत जब्ती की कार्यवाही किया गया! कार्यवाही के दौरान तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले वाहन चालकों में भय व्याप्त होने लगा व चेकिंग प्वाइंट को देखकर दूर से ही मुड़कर भागने लगे इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर टी आइ तेलिबंधा विनीत दुबे यातायातएवं थाने का बल उपस्थित रहा !

बता दें कि पिछले 2 माह से रायपुर पुलिस द्वारा ऐसे तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध सरप्राइस चेकिंग चलाया जा रहा है जो अलग-अलग दिनों में अलग-अलग स्थान बदलकर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत अब तक 380 से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा चुकी है! आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी लगातार शहर के प्रमुख मार्गों पर तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले चालकों पर लगातार नजर रखी जा रही है एवं 350 से अधिक वाहन चालकों के घर नोटिस भेजी जा चुकी है यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी!

वाहन चालकों से अपील है कि वे निर्धारित गति सीमा का पालन करते हुए वाहन चलाएं तथा अपने बच्चों को भी निर्धारित गति सीमा के अंदर ही वाहन चलाने हेतु निर्देशित करें! लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना स्वयं तथा दूसरों के जीवन के लिए संकट उत्पन्न करना है, अत: यातायात पुलिस रायपुर सभी वाहन चालकों से अपील करता है कि निर्धारित गति सीमा में ही अपना वाहन चलाएं, स्वयं सुरक्षित रहें एवं दूसरों को भी सुरक्षित रहने दे!