नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, दो आरोपी को पुलिस ने दबोचा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। थाना पडरी में दर्ज एमडी. ड्रग्स के मामले में संलिप्त 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले थाना पण्डरी क्षेत्रांतर्गत अम्बुजा मॉल के पास 3 पुरूष एवं 2 महिला सहित कुल 5 आरोपियों को ड्रग्स के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने ड्रग्स को गोवा से लाए थे।

पूर्व में 5 आरोपियों के कब्जे से कुल 18 अलग-अलग पैकेट में रखे कुल 6.9 ग्राम एम.डी ड्रग्स कीमती लगभग 90 हजार रुपए तथा ड्रग्स तस्करी में प्रयुक्त एम.जी. ग्लोस्टर क्रमांक सी जी 04 एन एम 1234 एवं एक्टिवा क्रमांक सी जी 04 एनजे 6828 कीमती लगभग 20लाख/- रुपए जुमला कीमती लगभग 20लाख 90हजार रुपए जब्त किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इस काले कारोबार में जुड़े आरोपी मनोज शुक्ला एवं नरेन्द्र सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी मनोज शुक्ला एवं नरेन्द्र सिंह ठाकुर मूलत: बेमेतरा के निवासी है।

दोनों आरोपियों के कब्जे से 3 पैकेट में रखें कुल 0.90 ग्राम एम.डी. ड्रग्स कीमती लगभग 12हजार रुपए एवं 3 नग मोबाईल फोन जब्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्व थाना पण्डरी में नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस काले व्यवसाय से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ, की जा रही है। संलिप्तता पाये जाने पर की कार्यवाही की जाएगी। नव वर्ष आगमन को ध्यान में रखते हुए नशे का काला कारोबार करने वालों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

01.मनोज शुक्ला पिता लक्ष्मण प्रसाद शुक्ला 40 वर्ष ग्राम फरी समृद्धि विहार म.नं. डी/27 थाना व जिला बेमेतरा।

02.नरेन्द्र सिंह ठाकुर पिता शत्रुघन ठाकुर उम्र 52 साल निवासी मोहभठ्ठा रोड आदर्श ब्वायज स्कूल रोड वार्ड नं. 05 थाना व जिला बेमेतरा।