केरला तालाब में मिली युवक की लाश की गुत्थी पुलिस ने 1 घँटे के भीतर सुलझाई, अवैध वसूली बना मौत का कारण

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोगांव स्थित केरला तालाब में मिली युवक की लाश की गुत्थी पुलिस ने 1 घँटे के भीतर सुलझा कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रवि तिवारी ने बताया कि आरोपी युवक माहेश्वर प्रताप सिंह ने मृतक हरीश साहू की अवैध वसूली से परेशान होकर वारदात को अंजाम दिया है।

Chhattisgarh Crimes
मृतक हरीश साहू

थाना प्रभारी तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश अनुसार गोदाम रात 11 से सुबह 4 बजे तक खुल रहे है, कल दरम्यानी रात भी आरोपी महेश्वर अपनी बसंत विहार स्थित जय भोलेनाथ ट्रेडर्स के गोदाम को खोलकर सामानो की लोडिंग करवा रहा था, इसी दौरान हरीश वहाँ पहुँचकर पैसों की मांग करने लगा जिस पर माहेश्वर ने हरीश को 700 रुपए दिए। इसके कुछ देर बाद फिर हरीश गोदाम में पहुँचकर विवाद करते हुए और पैसों की मांग करता है जिस पर आक्रोशित होकर माहेश्वर गोदाम के बाहर रोड पर रखे पत्थर के पटिये से हरीश की बेदम पिटाई करता है जिससे मौके पर ही हरीश की मौत हो जाती है।

हत्या के बाद आरोपी ने हरीश की लाश को छिपाने के लिए हाथ पैर बांधकर बोरी में डालकर केरला तालाब में फेंक दिया था। जानकारी के मुताबिक गोगांव निवासी मृतक हरीश साहू भाजपा नेता रवि साहू का पुत्र है। आरोपी युवक माहेश्वर को पुलिस ने गुढ़ियारी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है व उसकी पूछताछ में जुटी है।