पुलिस नक्सली मुठभेड़; पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया

Chhattisgarh Crimes

धमतरी/मगरलोड। छत्तीसगढ़ के सिहावा विधानसभा क्षेत्र के धमतरी जिला पुलिस एवं गरियाबंद पुलिस बल की संयुक्त सर्चिंग के दौरान नक्सलियो से मुठभेड के दौरान एक नक्सली को मार गिराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे। मारे गये नक्सली की नाम की शिनाख्ती नही पायी थी।

धमतरी एवं गरियाबंद पुलिस की संयुक्त सर्चिंग के दौरान पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की जानकारी मिली है जिसकी पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि भी की है, मारे गए नक्सली का नाम नहीं बताया गया है। घटना की सूचना के बाद धमतरी पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए है।

ज्ञात हो कि धमतरी जिले के घनघोर वनांचल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी का अक्सर पता चलता रहता है बल्कि नक्सली घटनाएं भी सामने आती रहती है। हालांकि पिछले कुछ समय से जिले के जंगलों से नक्सली हलचल की खबरे जरूर आ रही थी मगर कोई नक्सली वारदात सामने नहीं आई थी। सूत्रो की माने तो रविवार को पुलिस की टीम जंगलों में सर्चिंग के लिए निकली थी, इस दौरान नक्सलियों से उनका सामना हो गया था। जिसमें एक नक्सली का एनकाउंटर हुआ है। यह मुठभेड़ बोरई थाना क्षेत्र के एकावरी के जंगल में हुई है। घटना की सूचना के बाद एसपी प्रशांत ठाकुर भी मौके के लिए रवाना हो गए थे जो कि जंगल में मौजूद है। पुलिस घटनास्थल से मारे गए नक्सली का शव और एक हथियार भी अपने कब्जे में लिया है।