ईडी के छापे के बाद सियासत तेज, भाजपा ने की भ्रष्ट आईएएस अधिकारियों को निलंबित करने की मांग

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए आईएएस अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की है. इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने सरकार पर भ्रष्ट अधिकारियों को राजनीतिक संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

प्रदेश में आईएएस अधिकारियों और कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी पर भाजपा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया. नेता-प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि ईडी की जांच और प्रेस नोट से बड़ा भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भ्रष्ट अधिकारियों को तत्काल निलंबित करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में लूट मची है, अधिकारियों को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है. राज्य में प्रशासन का राजनीतिकरण और राजनीति का अपराधीकरण हो गया है. उन्होंने नैतिकता के नाते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस्तीफा देने की मांग की.