गरीब परिवार अब लें सकेगें राशन कार्ड से उचित दामों पर खाद्यान्न,पात्र परिवारो का बना नया राशन कार्ड

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। सुदूर वनांचल गांवो में पात्र गरीब परिवारों का राशन कार्ड नहीं बन पाने के कारण बाजारों से ऊंचे दामों में खाद्यान्न खरीदी करने में जो मुश्किले होती है।उसे वहीं परिवार ही समझ सकता है। राशन कार्ड से वंचित परिवार जो अभी भी छूट गए हैं उनका छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार के द्वारा ग्राम पंचायतो के माध्यम से नया राशन कार्ड बनाए जाने का दौर जारी है।

इसी तारम्य में विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत अड़गडी के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम एवं सचिव श्रीमती अनिला नेताम के सार्थक प्रयास से ग्राम कोसुममुडा़ के सुकारो बाई पति रतिराम नेताम,राम बाई पति चुन्नू राम नेताम एवं रिवश मरकाम पति जगत मरकाम का प्राथमिकता वाले नए राशन कार्ड बनाकर हितग्राहियों को सौपा गया। अब हितग्राहियों को बाजारों से ऊंचे दामों में खाद्यान्न खरीदी के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा और हर माह खाद्यान्न सोसायटी में जाकर अपने अधिकार के खाद्यान्न उठाने में समर्थ होंगे।

Chhattisgarh Crimes