हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई प्रभात फेरी

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सुदूर वनांचल राजापड़ाव क्षेत्र के संकुल केंद्र गौरगाँव के अन्तर्गत प्राथमिक शाला नयापारा गौरगांव में छात्र-छात्राओं के द्वारा ग्राम के चौक चौराहे पर हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा जैसे नारा लगाकर ग्राम वासियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने प्रेरित किया गया शासन के इस अभियान की मुख्य उद्देश्य आम जनों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान रखना है। बच्चो ने नारा लगाते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम,जय हिंद,हर घर तिरंगा,घर घर तिरंगा , का नारा लगाते हुए वार्ड नंबर 01 से लेकर वार्ड नंबर 02 के गलियो में प्रभात फेरी निकाली गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधान पाठक हेमलाल साहू, शिक्षक शंकर लाल मरकाम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तिलो बाई मरकाम, स्कूल सफाई कर्मचारी पीनेश्वर नेताम सदस्य कुमेश्वर नेताम सहित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Exit mobile version