सत्‍याग्रह एक्‍सप्रेस में रास्‍ता रोक पढ़ी नमाज, बीजेपी के पूर्व विधायक ने Video बनाकर की शिकायत

Chhattisgarh Crimes

लखनऊ। लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़े जाने को लेकर विवाद को अभी ज्‍यादा दिन नहीं गुजरे अब एक ट्रेन में नमाज पढ़े जाने का एक वीडियो चर्चा में है। बीजेपी के पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने खुद इसका वीडियो बनाकर जीआरपी को सौंपा है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि सत्‍याग्रह एक्‍सप्रेस की स्‍लीपर बोगी में इस तरह रास्‍ता रोककर नमाज पढ़े जाने से यात्रियों को काफी तकलीफ हुई। उन्‍होंने इसे गलत ठहराते हुए ऐसी चीजों पर तत्‍काल रोक लगाने की मांग की है। दीपलाल भारती क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्‍य भी हैं।

उनकी शिकायत पर जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बारे में पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने मीडिया को बताया कि 20 अक्तूबर की दोपहर में वह खड्डा से कप्तानगंज जाने के लिए सत्याग्रह एक्सप्रेस में सवार हुए थे। ट्रेन आगे बढ़ी तो स्लीपर बोगी के गलियारे में लाइन से कुछ लोग नमाज अदा कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग यात्रियों को बोगी के गलियारे में प्रवेश से रोक रहे थे। इससे तमाम यात्रियों को असुविधा हो रही थी। कहा कि जब यह स्थिति काफी देर तक जारी रही तो उन्होंने गेट पर खड़ा होकर वीडियो बनाया और रेल प्रशासन के साथ-साथ एसपी जीआरपी से पूरे मामले की शिकायत की। उन्‍हें वीडियो के रूप में प्रमाण भी सौंपा।

पूर्व विधायक ने कहा कि सार्वजनिक स्‍थान पर ऐसी चीजे नहीं होनी चाहिए जिससे कि दूसरों को असुविधा हो। रेलवे प्रशासन को इस परध्‍यान देते हुए तत्‍काल रोक लगानी चाहिए।