पेशी से लौटने के दौरान चलती ट्रेन से कूदकर भागा कैदी, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। दो आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। पेशी से वापस जाते समय बंदी चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया। इंटरसिटी एक्सप्रेस से रायपुर और सिलयारी के बीच बंदी अभिरक्षा से फरार हो गया। मामले में SSP ने एक्शन लिया। प्रधान आरक्षक देव चरण मराठी एवं आरक्षक विकास कुर्रे को सस्पेंड किया गया है। निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश के मुताबिक, प्र.आर. 02 देवचरण मरावी एवं आर 1385 विकास कुर्रे की ड्यूटी बंदी सुनील उर्फ बलीकरन पिता कंचन साहू की माननीय न्यायालय दुर्ग में पेशी कराने हेतु लगाई जाकर मय वारंट रवाना किया गया था। दुर्ग न्यायालय पेशी से वापस जाते हुये इंटरसिटी एक्सप्रेस से रायपुर और सिलयारी के बीच बंदी अभिरक्षा से फरार हो गया। इसकी सूचना रक्षित केन्द्र, बिलासपुर में प्राप्त होने पर से सा. दर्ज किया गया है।

जारी आदेश के मुताबिक, इस प्रकार बंदी पेशी के महत्वपूर्ण कर्तव्य के प्रति सजगता न दर्शाकर घोर लापरवाही बरतने पर प्रआर 02 देव चरण मराठी एवं आर. 1385 विकास कुर्रे रक्षित केन्द्र बिलासपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, बिलासपुर सम्बद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें निलंबन के नियमानुसार वेतन एवं भत्ते देय होंगे।