पैरोल पर छूटा कैदी हो गया फरार, 5 महीने से ढूंढ रही पुलिस

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पिछले 5 महीने से पुलिस उस हत्यारे को ढूंढ रही है जिसे सालों पहले बढ़ी मुश्किल से पकड़ा गया था। रायपुर के रामकुंड इलाके में हुई साल 2012 में एक हत्या के मामले का मास्टर माइंड अब जेल से भाग गया है। हत्यारा कोरोना संक्रमण की वजह से जेल प्रशासन की मजबूरी का फायदा उठाकर फरार हुआ है। दरअसल संक्रमण के रिस्क की वजह से प्रदेश की गई जेलों से कैदियों को पेरोल पर छोड़ा गया था। ताकि जेल की भीड़ कम की जा सके। इन्हीं में से रायपुर का सोहेल अली उर्फ जिमी भी था। पैरोल मिलते ही ये फरार हो गया। अब पुलिस को इसकी तलाश है।

सोहेल रायपुर के पुराने बदमाशों में से है। साल 2012 में आपसी विवाद की वजह से एक युवक की हत्या कर वह फरार हो गया था। मगर कुछ दिन बाद पुलिस ने इसे ढूंढ निकाला था। कोर्ट में केस चलता रहा। आखिरकार इस मामले में सोहेल को आजीवन कारावास की सजा सुनाकर रायपुर की सेंट्रल जेल में भेज दिया गया। सोहेल की हरकतें जेल में भी आपराधिक ही रहीं। वह दूसरे कैदियों पर रौब जमाना, उनकी पिटाई करने की घटनाओं में शामिल रहता था। जेल में आए दूसरे केस के बदमाशों के साथ इसने गैंग बनाकर मारपीट की थी। इस वजह से इसे अंबिकापुर की जेल में ट्रांसफर करना पड़ा था।

पिछले कुछ सालों से सोहेल अंबिकापुर जेल में ही रह रहा था। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे की वजह से सरकार ने ये फैसला किया कि कुछ बंदियों को पैरोल पर छोड़ा जाए। कुछ दिनों बाद उन्हें दोबारा जेल में लाया जाएगा। इसी वजह से 23 मार्च 2020 से जनवरी 2021 तक के लिए कैदियों को छोड़ा गया। 21 जनवरी 2021 को सोहेल को वापस अंबिकापुर जेल में वापस आना था। मगर इस मौके का फायदा उठाकर सोहेल फरार हो गया। अब सरस्वती नगर थाने की टीम इस फरार कैदी की तलाश में है।