लॉकडाउन में भी किस्त वसूली से बाज नहीं आ रहे प्राइवेट फाइनेंस कंपनियां

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों द्वारा लॉकडाउन मे किस्त वसूला जा रहा है। आपको बता दें की कोरोना महामारी ने अब दंतेवाड़ा जिले एवं पूरे छत्तीसगढ़ में पूरी तरह आ चुका है। एक तरफ जहां यातायात बंद है दुकान बंद है कारोबार बंद है पर प्राइवेट फाइनेंस कंपनियां श्रीराम फाइनेंस, चोलामंडलम फाइनेंस, महिंद्रा फाइनेंस और अन्य प्राइवेट फाइनेंस कंपनियां पैसा वसूलने से बाज नहीं आ रही है। आज जहां दंतेवाडा किरंदुल में ट्रकों का चलना बंद हो चुका है, कोई कारोबार नहीं चल पा रहा है। दूसरी तरफ प्राइवेट कंपनियां अपने वर्करों को कहती है कि आप घर में बैठकर कस्टमर को कॉलिंग कीजिए एवं उनसे किस्त की रकम वसूलें।

आपको बता दें कि आज के समय इतनी बुरी स्थिति हो गई है कि जहां खाद्य सामग्री जीवन यापन करने के लिए मिलना मुश्किल हो जा रहा है। वहीं पर इन कंपनियों द्वारा बार-बार लोगों को कस्टमर को कॉल करके परेशान किया जा रहा है एवं किस्त जमा करने के लिए बार-बार कहा जा रहा है। कस्टमर से बात करने पर पता चल रहा है कि वह मानसिक पीड़ा का सामना कर रहे हैं।