निजी स्कूलों को सरकार का निर्णय मानना ही होगा : मंत्री रविन्द्र चौबे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। निजी स्कूलों के जनरल प्रमोशन से इनकार पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शासकीय हो या निजी स्कूल सरकार का निर्णय तो मानना ही होगा. अगर निजी स्कूलों को कोई समस्या है तो वह अपनी बात रख सकते हैं. सरकार ने जनरल प्रमोशन का निर्णय लिया है.

मंत्री रविंद्र चौबे ने रायपुर और दुर्ग में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि वैक्सीनेशन बढ़ाना और सावधानी बरतना जरूरी है. गाइडलाइन का सभी को पालन करना आवश्यक है. जहां जरूरत होगी सख्ती भी बढ़ती जाएगी, इसीलिए मास्क पर जुर्माना भी बढ़ाया गया है. सरकार संक्रमण का फैलाव रोकने सभी मोर्चे पर काम कर रही है.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बोर्ड कक्षाओं के अलावा सभी लोकल कक्षाओं के बच्चों को जनरल प्रमोशन करने का आदेश दिया है. इस आदेश के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैंनेजमेंट एसोसिएशन ने प्रदेश के दो लाख छात्रों को जनरल प्रमोट नहीं करने का निर्णय लिया है.