रायपुर के इन 5 इलाकों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के जिन दो जिलों में हालात बेकाबू हैं, उनमें दुर्ग और रायपुर शामिल हैं। कोरोना के मद्देनजर आज रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने अफसरों की बड़ी बैठक ली। बैठक में कोरोना के मद्देनजर बेहद ही अहम फैसले लिये गये हैं। राजधानी के जिन जगहों से सबसे ज्यादा कोरोना मरीज निकल रहे हैं, उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिये हैं।

जिन 5 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, उनमें रायपुर के हीरापुर स्थित अविनाश प्राईड, अमलीडीह, न्यू राजेंद्र नगर, चंगोराभाठा, कबीर नगर समेत 5 जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। हालांकि इसमें अभी और बढ़ोत्तरी हो सकती है। हीरापुर के अविनाश प्राईड में 50 से ज्यादा केस मिले हैं, जबकि 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अविनाश प्राईड को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है, बाकी इलाकों को भी कंटेनमेंट करने के लिए टीम निकल चुकी है।

कलेक्टर ने बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेस कर लोगों से एक बार फिर कोरोना के गाईडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर होली उत्सव के आयोजन पर रोक लगा दी गयी है। साथ ही धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, समारोह, मेला आयोजित करना प्रतिबंधित किया गया है। दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को 7 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन नियमों का पालन करना होगा। बस, ट्रेन और हवाई यात्रा कर आने वाले सभी लोगों को 7 दिन का होम क्वारंटीन रहना होगा, वहीं बिजनेस के सिलसिले में रायपुर आने वाले लोगों को इस प्रतिबंध से छूट दी गयी है। कलेक्टर ने कहा कि आने वाले दिनों में होने वाले नवरात्रि सहित अन्य सभी त्यौहारों मे पूजा स्थल पर भीड़ प्रतिबंधित रहेगी। वहीं मॉल, फिल्म थिएटर में औचक टेस्टिंग की जायेगी।