नवपदस्थ सीईओ का गुलदस्ता भेंटकर जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जनपद पंचायत गरियाबंद मे पदस्थ हुए नये मुख्यकार्यापालन अधिकारी के.के. डहरिया का जनपद सभाकक्ष मे जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्यो ने जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रवीण यादव ने कहा कि गरियाबंद जनपद पंचायत जिले का मुख्यालय है, जिसमे 62 ग्राम पंचायते आती है। अधिकांश पंचायतें आदिवासी बाहुल्य होने के कारण यहां अंतिम व्यक्ति तक शासन प्रशासन की पहुंच अत्यंत आवश्यक हो जाती है, गरियाबंद जनपद पंचायत मे विगत एक वर्ष मे विकास कार्य थम सा गया है, नये पदस्थ सी.ई.ओ. से जनपद पंचायत मे बंद पड़े एवं धीमी प्रगति के विकास कार्यों मे तेजी लाने की अपेक्षा जनपद पंचायत के सदस्यों ने की है।

गरियाबंद जिला मुख्यालय है, और यहां की प्रगति से जिले का परफार्मेंस बेहतर हो सकती है, पूर्व सी.ई.ओ. की निष्क्रियता का परिणाम है कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले निर्माण कार्यो सार्वजनिक शौचालय, चबुतरा, आंगनबाड़ी समय सीमा में पूर्ण नहीं करा पाये यहां तक की जनपद कार्यालय के शौचालय का मरम्मत नहीं हो पाया जिसके कारण जनपद के कर्मचारियों को परेशानियां होता रहा है। कोरोना के समय बंद पड़े विकास कार्यों मे तेजी लाने की आवश्यकता थी, परंतु इस ओर ध्यान नही दिया गया। नये जनपद सीईओ से उम्मीद करते हैं कि वे जनप्रतिनियों एवं अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के सांथ बेहतर तालमेल स्थापित कर समस्त विकास कार्यों मे तेजी लायेंगे। योजनाओ की प्रचार प्रसार एवं विकास कार्यों मे जनप्रतिनियों का पूर्ण सहयोग रहेगा।

नवपदस्थ मुख्यकार्यापालन अधिकारी के.के. डहरिया ने जनपद पंचायत गरियाबंद के विकास कार्य मे हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारी से बेहतर समन्वय स्थापित कर शासन प्रशासन की समस्त योजनाओ का बेहतर क्रियान्वयन हेतु पूरे मन से प्रयास करने का भरोषा दिलाया। इस अवसर पर जनपद पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष लालिमा ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, जनपद सदस्य विरेन्द्र ठाकुर, खिलेश्वरी आयाम, गजाबाई, चंदा बारले, जमुना साहू, शकुंतला साहू, श्यामा कंवर, रामसिंग, कृष्णकुमार, रमशीला ध्रुव सहित जनपद पंचायत के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version