उड़िया भाषी सर्वसमुदाय समाज के पुरंदर मिश्रा सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाए गए

Chhattisgarh Crimes

पिथौरा। विगत दिनों गायत्री नगर रायपुर जगन्नाथ मंदिर में छत्तीसगढ़ में निवासरत ओड़िया भाषी अधिसंख्य समाज के लोगों ने मैराथन बैठक कर ओड़िया आत्म सम्मान एवं अस्मिता पर सर्व क्षेत्र में हो रहे लगातार उपेक्षा एवं तिरस्कार पर सभी क्षेत्रों में करारा जवाब देने का निर्णय लेते हुए ओड़िया समाज को एक करने का निर्णय लिया ।

Chhattisgarh Crimes

प्रदेश भर के ओड़िया भाषी 23 समाज के प्रमुखों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करते हुए सर्व सम्मति से पूर्व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त पुरंदर मिश्रा को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनित किया,वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में हरिचरण प्रधान को मनोनित किया गया। साथ ही राजकुमार गुप्ता को महासचिव कमलाकांत भोई को कोषाध्यक्ष एवं शशि कुमार खुंटिया को सह कोषाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही संरक्षक के रूप में नारायण प्रसाद नैरोजी,संतोष साहू,गुननिधि सतपथी,उपाध्यक्ष वकील तांडी,विनोद कुमार नायक,संगठन मंत्री सत्यदेव शर्मा,ललित प्रधान,सचिव ईश्वर खम्हारी,ऋषभ बगर्ती,प्रवक्ता डॉक्टर अशोक प्रधान, मीडिया प्रभारी ब्यास देव भोई, बस्तर संभाग प्रभारी नित्यानंद मिश्रा,दुर्ग संभाग प्रभारी डॉक्टर प्रदीप पात्र,रायपुर संभाग प्रभारी अशोक भारती, बिलासपुर संभाग प्रभारी गिरधारी साहू,सरगुजा संभाग प्रभारी श्याम साहू को मनोनित किया गया।विधिक सलाहकार टिकेंद्र प्रधान एवं भगवानू नायक को मनोनित किया गया।

इसके साथ ही आगामी 20 अगस्त को पुनः कार्यकारिणी की बैठक जगन्नाथ मंदिर रायपुर में प्रस्तावित किया गया जिसमें कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा साथ ही आगामी सितंबर माह में ओड़िया आत्म सम्मान का प्रतीक नवाखाई त्योहार के वृहद आयोजन पर चर्चा कर रणनीति बनाई जाएगी ।

अध्यक्ष मनोनित होने के बाद श्री पुरंदर मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निवासरत ओड़िया समाज यहां के मूल निवासी हैं। 35 लाख मतदाता ओड़िया समाज के 10 जिलों में 32 विधान सभा में निवासरत है, इसके बावजूद उन्हे मानसिकता के तौर पर ईमान रहित और गरीबी का प्रतीक घोषित कर दिया गया है जिसके फलस्वरूप इनकी हर जगह उपेक्षा एवं तिरस्कार किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ में अवसर आधारित उपयोग का समूह बनाकर छोड़ दिया गया है,,,जिसे अब बर्दास्त नही किया जाएगा ।

श्री मिश्रा ने कहा कि सामाजिक आर्थिक,सांस्कृतिक,राजनीतिक सभी क्षेत्रों में ओड़िया समाज अब रणनीति के तहत काम करने जा रहा है जो विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान सिद्ध होगा। बैठक में प्रदेश भर के बहुसंख्य ओड़िया भाषी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन सत्यदेव शर्मा ने किया। श्रीमिश्रा ने बैठक में उपस्थिति समस्त ओड़िया प्रतिनिधियों को, उन्हें अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि वे इस पदीय दायित्व में खरा उतरेंगे।