वैक्सीन लगाओं और पाओं 2 किलो टमाटर का इनाम… बीजापुर नगरपालिका की दिलचस्प पहल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। देशभर में कोविड के मरीजो में रोजाना बढ़ रही है. इसके बावजूद लोगों में कोविड वैक्सीनेशन के लिए झिझक बनी हुई है. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ में अनोखा रास्ता निकाला गया है. प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में कोविड वैक्सीनेशन करवाने वाले 45 साल से ऊपर के लोगों को बदले में 2 किलो टमाटर  दिए जा रहे हैं. बीजापुर नगरपालिका ने ये दिलचस्प पहल की है, जो अब परवान चढ़ने लगी है. टमाटर लेने की चाहत में लोग बड़ी संख्या में कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. जिससे अब जिले में कोविड टीकाकरण की रफ्तार भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है.

समाजसेवी ने बढ़ाया मदद का हाथ

प्रारंभ्ज्ञ में जहां जिले में गिने-चुने लोग ही कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे थे. वहीं अब बड़ी मात्रा में लोग अपने आप टीके लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं. नगरपालिका के कुल 15 वार्ड हैं, जहां पर यह पहल चल रही है. नगरपालिका के अधिकारियों का कहना है कि इस दिलचस्प योजना में शहर के समाजसेवियों का बड़ा योगदान है. उन्हीं की मदद से टीका लगवाने वाले लोगों को नगरपालिका 2 किलो टमाटर दे पा रही है।