छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अंग्रेजी शराब और बीयर की हेराफेरी का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अंग्रेजी शराब और बीयर की हेराफेरी का मामला सामने आया है। घटना को ट्रक चालक ने अंजाम दिया है। जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक 27 जून को बिलासपुर के यदुनंदन नगर तिफरा का रहने वाले जयकरन सिंह (37) ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अशोक लिलेंड ट्रक का मालिक है।

15 लाख की शराब लेकर रवाना हुआ था

उसके वाहन को मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के ग्राम कोटमी का रहने वाला रामनाथ यादव चलाता है। 9 जून की रात को रामनाथ यादव को सिरगिट्टी अंग्रेजी शराब डिपो से 15 लाख 12 हजार 689 रुपए की अंग्रेजी शराब और बीयर को लोड कर रायगढ़ के केवड़बाड़ी स्थित शराब दुकान के लिए रवाना किया गया था।

10 जून की शाम को रामनाथ रायगढ़ पहुंचा और केवड़ाबाड़ी स्थित शराब दुकान के पास वाहन को खड़ी कर कहीं भाग गया। इसके बाद शराब दुकान के सुपरवाइजर ने मामले की जानकारी वाहन मालिक जयकरन को दी। ऐसे में जयकरन वहां पहुंचा और सुपरवाइजर के सामने वाहन को खाली कराया गया।

आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

इस दौरान पता चला कि वाहन में ब्लैकडाॅग, वैट 69, ओल्डमंक, एंटी क्विटी, सिंबा, किंगफिशर स्ट्रांग समेत 1 लाख 3 हजार 950 रुपए की शराब और बीयर नहीं थी। जिसका सत्यापन आबकारी उप निरीक्षक के द्वारा किया गया।

जिसमें उन्हें शंका है कि चालक रामनाथ ने शराब की हेराफेरी की है। ऐसे में जयकरन की रिपोर्ट पर बुधवार को पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 316(3)-BNS के तहत अपराध कर मामले को विवेचना में लिया है।

Exit mobile version