रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से मानसूनी एक्टिविटी बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर समेत उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई जिलों मे बारिश हो सकती है। प्रदेश में इन दिनों मानसून की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है।
मंगलवार को रामानुजगंज में भारी बारिश हुई है। जशपुर, बलरामपुर, सरगुजा, कोरिया, सुरजपुर, पेण्ड्रा, कोरबा और रायगढ़ जिले में आज भी बारिश के आसार हैं। इधर दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
प्रदेश में बीते 24 घंटों में कहां हुई बारिश
रामानुजगंज – 7 सेंटीमीटर, कुसमी -6 सेंटीमीटर, ओडगी, महासमुंद -3 सेंटीमीटर, अंबिकापुर, राजपुर, दरभा प्रतापपुर -2 सेंटीमीटर, तिल्दा, जगदलपुर, लाभांडी, बलौदा बाजार, लोरमी, कुआर्कोडा -1 सेंटीमीटर और कुछ जगहों पर इससे कम बारिश दर्ज की गई है।
इन जिलों में कैसा रहेगा, मौसम का मिजाज
रायपुर – मंगलवार को रायपुर में गर्मी और उमस का माहौल रहा लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक आज जहां बादल छाए रहेंगे और शाम या रता में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
कोरबा- कोरबा जिले और यहां के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही – बारिश की गतिविधियां कम होने की वजह से उमस का माहौल रहा लेकिन आज यहां भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
जशपुर- जशपुर जिले में मंगलवार को भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई थी, आज ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
कांकेर- कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
गरियाबंद- मंगलवार को यहां का मौसम साफ रहा है। आज और कल बारिश के आसार है।
बलौदाबाजार- जिले में हल्की से मध्यम बारिश होगी लेकिन आने वाले दिनों में यहां तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
रायगढ़- जिले में हल्की बारिश हुई है। अभी बारिश होने के आसार बने हुए हैं। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दंतेवाड़ा – यहां मौसम में बदलाव के आसार हैं, कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है, अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।
सुकमा – जिले में ज्यादातर जगहों पर बारिश होगी, हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं, कुछ जगहों पर तेज बारिश भी हो सकती है।
कैसा है मानसून का हाल
मानसूनी द्रोणिका इस समय माध्य समुद्र तल पर हिमालय के तराई वाले इलाकों में फैली हुई है। एक ऊपरी हवा का चक्रवात दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके असर से आज प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं एक दो जगहों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।