इस मामले में पुलिस का कहना है कि विवाद लड़कों के बीच महिलाओं पर कमेंट करने से शुरू हुआ। 17 आरोपियों की पहचान की गई है। यह पूरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र के नगरगांव का है।
12 से ज्यादा लोगों ने घर पर फेंके पत्थर
धरसींवा थाना प्रभारी राजेन्द्र दीवान से मिली जानकारी के मुताबिक, गजानंद निषाद ने थाने में शिकायत की, जिसमें बताया कि 11 जून को रात 9:30 बजे घर पर उनके बेटे रूपेंद्र कुमार निषाद का विवाह समारोह था। तभी गांव के 12 से ज्यादा लोगों ने घर के भीतर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।
इस दौरान आरोपियों ने बिजली कनेक्शन काट दिया और मीटर को भी तोड़ दिया। गजानंद ने बताया कि घर के लोग डर गए और सभी पत्थरों से बचने के लिए अंदर की ओर भागने लगे।
दरवाजा तोड़कर जान से मारने की धमकी
आगे गजानंद ने बताया आरोपियों ने घर के भीतर घुसने के लिए दरवाजा तोड़ दिया। फिर सभी मेहमानों को जान से मारने की धमकी दी। कुछ मेहमानों ने जब विरोध किया तो लाठी और पत्थरों से उनसे मारपीट की गई। फिर घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट, स्कॉर्पियो आधे दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान आरोपियों ने गाड़ियों में आग भी लगाई। जिसे परिवार के लोगों ने बुझाया।