रायपुर. नए साल के स्वागत के जश्न मनाने को लेकर रायपुर पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो के जरिए युवाओं से अपील कर रही है कि, नए साल का स्वागत खुशियों के साथ करें. लेकिन इस मौके पर कई लोग नशीले पदार्थ का सेवन कर हादसे का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में रायपुर पुलिस ने लोगों से कहा है कि, याद रखें नशे की हालत में वाहन चलाना यानी मौत को दावत देने जैसा है. इसलिए नए साल पर इन बातों का विशेष ध्यान रखें.
नये साल के स्वागत का जश्न में युवा रायपुर पुलिस युवाओं से अपील करती है… नये साल का स्वागत खुशियों के साथ करें। प्राय: देखा गया है कि लोग नशा करके वाहन चलाते हुए दुर्घटना के शिकार ना हो जाते है। याद रखें नशे की हालत में वाहन चलाना याने मौत को दावत देनाhttps://t.co/lvBeUeEBxm
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) December 29, 2022