नहीं रहे राजापड़ाव क्षेत्र के राजा मया राम नेताम, आदिवासी नेतृत्व को बड़ी क्षति

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के लिए एक दुखद खबर है। पूर्व सरपंच, सर्व आदिवासी समाज राजापडा़व क्षेत्र के सलाहकार, मजदूर किसान संघर्ष समिति राजापड़ाव क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष, ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के वर्तमान सरपंच अजय कुमार नेताम के दादा ग्राम मोंगराडीह निवासी तिरूमाल मया राम नेताम उम्र लगभग 74 वर्ष का आज 11/10/2024 दिन शुक्रवार दोपहर 2.08 मिनट को आकस्मिक निधन हो गया।

7-8 दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे जिससे क्षेत्र में शोक की लहर है। राजापडा़व क्षेत्र के शोषित पीड़ित वंचित समुदाय के हक अधिकार को लेकर हमेशा संघर्षशील क्षेत्र एवं समाज के लिए हमेशा समर्पित भाव से कार्य करने वाले मया राम नेताम के मुख से निकला हुआ हर शब्द जादुई से कम नहीं था। सरल,सौम्य, मृदुभाषी के लिए क्षेत्र में सदा पहचाने जाते थे। कठिन डगर में क्षेत्रवासी उनसे सलाह लेकर कार्य किया करते थे। उनके यूं ही चले जाना क्षेत्रवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है। सामाजिक क्षेत्रीय राजनैतिक संबंध रखने वाले हजारों चहेतो की ओर से नेताम जी को अंतिम जोहार विनम्र पेन्जाली अर्पित किए है।

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes