मंदिर हसौद सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल ने मैनपुर में निकाली मशाल रैली

सभी दोषियों को फांँसी की सजा देने एस.डी.एम. को सौंपा ज्ञापन

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। राजधानी रायपुर के नजदीक मंदिर हसौद सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्यों द्वारा मैनपुर नगर में बुधवार शाम विशाल मशाल रैली निकाल दोषियों को फांँसी की सजा दिलाने मांग किया है। इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्यों ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह से लेकर मुख्य बस स्टैण्ड हनुमान मंदिर तक मशाल जुलूस रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया है और सभी दरिन्दो को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए एस.डी.एम. को ज्ञापन मांँग सौपे है।

Chhattisgarh Crimes

राष्ट्रीय बज़रंग दल के जिला अध्यक्ष यीशु शर्मा ने घटना पर रोष जाहिर करते हुए कहा की गोढ़ी मंदिर हसौद में घटित सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने समूचे मानव समाज को झकझोर कर रख दिया है उसके बावजूद पक्ष और विपक्ष दोनो की खामोशी अत्यन्त दुखद और चिंताजनक है अब तक छत्तीसगढ़ प्रदेश में बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार को किसी ने गंभीरता से नही लिया और ना ही उनकी चिंता की जिसके कारण छत्तीसगढ़ में लगातार ऐसी शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है। जिला मंत्री नंद कुमार साहू ने कहा की यह भी दुखद है कि राजनीतिक दल अपना लाभ और हानि को ध्यान में रख कर विरोध व समर्थन करते है आरोपी का चेहरा देखकर आन्दोलन का रूप रेखा तैयार करते है। दिल्ली और राजस्थान की घटना में छत्तीसगढ़ बंद हो सकता है लेकिन राजधानी रायपुर के समीप घटी इस शर्मनाक घटना को लेकर पक्ष-विपक्ष दोनो में सन्नाटा पसरा हुआ है सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को फांँसी की सजा दी जाये।

उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय बजरंग दल विधानसभा अध्यक्ष दयाशंकर सोनी व राष्ट्रीय बजरंग दल विधानसभा मंत्री अजय बघेल के नेतृत्व में किया। मशाल रैली धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष यीशु शर्मा, जिला मंत्री नंद कुमार साहू, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष दयाशंकर सोनी, विधानसभा मंत्री अजय बघेल, विधानसभा महामंत्री धनेश नायक, विकासखण्ड अध्यक्ष योगेश नायक, मनीष विश्वकर्मा, थनेन्द्र सोनवानी, बिरेन्द्र निषाद, राजेश धुर्वे, हर्ष (लल्ला) अवस्थी, राकेश ग्वाले, युगदास वैष्णव, सागर वैष्णव, दीपक साहू अकाश यादव, धनेश्वर सोरी, चरण सिंह सोरी, मनीष पारिक, केशव कश्यप, राहूल डोंगरे, धीरज सोनी, राजू सेन. वासु यादव सहित दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे।