रजिस्ट्री कार्यालय में आज से शुरू हुआ जमीन व मकानों का पंजीयन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर आज मंगलवार से फिर अनलॉक हो गया है। जिसके बाद आज से रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन व मकानों का पंजीयन कार्य शुरू हो गया है। कार्यालय में पदस्थ एक उप पंजीयक की कोरोना संक्रमण से मौत होने और 22 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद कर्मचारी संघ के विरोध को देखते हुए कार्यालय को बंद कर दिया गया था। बीते 6 सितंबर से जमीन मकानों की रजिस्ट्री कार्य बंद था। जिससे शासन को हर दिन दो से ढाई करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा था।

विदित हो कि पंजीयन कार्यालय में एक साथ 22 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद से रजिस्ट्री कार्यालय को पूरी तरह से सील किया गया था। कार्यालय के पंजीयक समेत अधिकांश स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए थे। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद कार्यालय आज से कार्यालय शुरू हो गया है।