पूरन मेश्राम/मैनपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर हर हरेश्वर मंदिर जिडा़र में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जिसमें प्रातः 5:00 बजे ध्वजारोहण महारुद्रा जलाभिषेक एवं 1:00 बजे हवन महा आरती किया गया। जिसमें महा भंडारा प्रसादी बांटा गया जहां पर ग्रामीणों के साथ बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव पूजा में उपस्थित होकर जलाभिषेक कर क्षेत्र के खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना का आशीर्वाद प्राप्त किया।रात्रिकालीन मानस गान सम्मेलन का आयोजन रखा गया था। जहां पूरा गांव शिव भक्तिमय रहा।
इस धार्मिक कार्यक्रम की पावन पर्व पर प्रमुख रूप से टीकम सिंह कपिल, सुंदर कपिल,कमल कपिल, राज कपिल, आनंद सिन्हा,बिहारी लाल सिन्हा, धनेश्वर यादव, महेश्वर यादव, गोकर्ण नागेश, भागवत नागेश,जितेंद्र कपिल, कैलाश सिंह, दुलार सिन्हा, जितेंद्र पारदी, विजय बहादुर, अमृतलाल नागेश, लछिंदर दीवान, लाल सिंह नागेश, भारत सिन्हा, अरुण नागेश, दुलेश्वरी नागेश, दया बाई मरकाम, ताराबाई मरकाम, राकेश मरकाम, बसंत जगत, परसराम नेताम, आशीष गुप्ता, मुकेश ठाकुर,बाबूलाल साहू, रामेश्वर कपिल, रामचंद्र नेताम, गेंदु यादव,गुजरात कमलेश, राम सिंह,टीकम सिंह ठाकुर, आचार्य राजेंद्र पांडे सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।