भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक प्रारंभ, आरक्षण समेत कई अहम मुद्दों पर लगेगी मुहर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक प्रारंभ हो गई है। इसमें आरक्षण के मसले पर प्रस्ताव को मुहर लगेगी। इसे एक व दो दिसंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में आरक्षण के मुद्दे पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद नई भर्तियों पर रोक लग गई है। कई परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। वहीं, जो परीक्षाएं हो चुकी हैं, उसके परिणाम जारी नहीं किए जा रहे हैं। यही वजह है कि कैबिनेट की बैठक को लेकर सबसे ज्यादा युवाओं की नजर है। युवाआें को उम्मीद है कि सरकार ऐसा हल निकालेगी, जिससे परीक्षाओं पर लगी रोक हट सके।

कैबिनेट की मुहर लगने के बाद एक व दो दिसंबर को विशेष सत्र में चर्चा होगी। प्रस्ताव को सर्व सहमति से हरी झंडी मिलने की उम्मीद है, क्योंकि भाजपा भी आरक्षण के पक्ष में है।इसके अलावा कैबिनेट में डॉ. चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण को लेकर भी प्रस्ताव आ सकता है। इसके अलावा धान खरीदी को लेकर भी चर्चा होगी। इस साल धान खरीदी की रफ्तार कम है। सरकार इस पर चर्चा कर सकती है।