महासमुंद/राधेकृष्ण दुबे
हाउसिंग बोर्ड महासमुंद लोगो की सुविधाएं देने का दंभ भरती आई है, लेकिन आम जनभावना को दरकिनार करते हुए सुविधाएं अगर देखी जाए तो नगण्य है, हालांकि लोगो में जागरूकता की थोड़ी कमी देखी जा रही है, लेकिन फिर भी विभाग अपनी जिम्मेदारी को नजरंदाज नहीं कर सकता यहां का आलम यह है की पानी के निकासी के लिए नाली का निर्माण तो किया गया लेकिन यही नाली लोगों के परेशानी का सबब बन गया नाली का पानी का बहाव उल्टी दिशा में हो रहा है। जिसमे मच्छर कीड़े आदि का प्रकोप बढ़ रहा है।
कालोनी के रहवासियों से चर्चा करने से पता चला की कालोनी वाशियो ने 22/11/2023 को सुधार और सफाई के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था पर उस आवेदन पर आज पर्यंत कोई कार्यवाही नहीं की गई है जबकि देश में कोरोना जैसी बीमारी के प्रकोप के बाद तथा मोदीजी की महत्वकांछी योजना स्वच्छ भारत पर हाउसिंग बोर्ड पलीता लगाने का काम कर रहा है।
बहरहाल कालोनी वाशियो का कहना है की ई डब्लू एस मकानों में रहने वाले निवाशियो का कोई सुध लेने वाला नही है यहां पर अधिकांश मकान ऐसे है जहा धनाढ्य लोग ई डब्लू एस मकान खरीद कर किराए पर दे रखे है इस पर भी प्रशासन का ध्यान नहीं है और यहां के निवासियों को कीड़ा मकोड़ा समझा जा रहा है।