रिटायर्ड आर्मी महिला डॉक्टर ने किया पति का कत्ल, पति भी थे सेना में कैप्टन

Chhattisgarh Crimes

हैदराबाद। हैदराबाद में एक एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला डॉक्टर ने अपने पति की हत्या कर दी. पति सेना के रिटायर्ड कैप्टन थे, जबकि महिला भी सेना में ही डॉक्टर रह चुकी हैं. इस घटना को बच्चों के सामने ही अंजाम दिया गया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

मृतक विशाल दीवान आर्मी में कैप्टेन रैंक से रिटायर्ड अधिकारी थे और उनकी पत्नी भी आर्मी की डॉक्टर रह चुकी हैं. राजेंद्र नगर के पीएंडटी कॉलोनी में मैपल टाउन में दीवान का परिवार रहता है. शनिवार रात विशाल दीवान की पत्नी सबिना रोशन ने उनपर चाकू से हमला कर दिया. घटना के वक्त बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक विशाल की मौत हो चुकी थी.

दोनों की 14 साल पहले शादी हुई थी. इन दोनों से एक बेटा और एक बेटी है. सबिना रोशन का अपने पहले पति से तलाक हो चुका था. घटना के बारे में शम्शाबाद डीसीपी प्रकाश रेड्डी ने बताया, दोनों ने एक साथ शराब पी और बाद में झगड़ने लगे. इसी बीच पत्नी ने चाकू से पति पर हमला कर दिया.

बच्चों ने पुलिस को बताया कि उनके माता-पिता में अक्सर लड़ाई होती थी. पिछले महीने विशाल ने कथित तौर पर सबिना की पिटाई की थी. तब से दोनों के बीच ठीक से बातचीत भी नहीं होती थी. ऐसा भी दावा किया गया है कि सबिना की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पिछले 2-3 साल से उसका इलाज चल रहा था. विशाल दीवान के शव को उस्मानिया हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. सबिना को आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.