देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में रिटायर्ड शिक्षक गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। जिले की कुनकुरी पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक रिटायर्ड शिक्षक को गिरफ्तार किया है। शिक्षक का नाम सोना राजा बताया जा रहा है। जानकारी के मूताबिक रिटायर्ड शिक्षक के द्वारा हिन्दू देवी देवताओं के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी।

इस टिप्पणी के बाद सनातन धर्म से जुड़े लोग आक्रोशित हो गए और उंक्त रिटायर्ड शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने आ गए। इनकी शिकायत पर पुलिस तत्काल एक्शन में आ गयी और आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि पूर्व में भी उंक्त शिक्षक के विरुद्ध इस तरह की शिकायतें आयी थी लेकिन आपसी समझौते के कारण कार्रवाई नही हो पाई थी लेकिन इस बार 295 (ए)के तहत कार्रवाई करके आरोपी को गिरफ्तार किया है।