पिथौरा शहर में मुख्य सड़क के बीचोबीच बैठे मवेशियों का जमावड़ा अभियान की पोल खोल रहा है

शिखादास/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स
पिथौरा। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में एक रोका-छेका महासमुंद जिले में कागजों पर सिमट कर रह गया । सड़कों पर बैठ जुगाली कर रहे मवेशी, रोज हो रहीं दुर्घटनाएं इस योजना को मुंह चिढ़ाती नजर आ रही है। आमतौर पर आवारा पशुओं को इधर उधर घूमते हुए पाए जाने पर काऊ कैचर की टीम पकड़कर काँजी हाउस में रखती हैं साथ ही अब तो बकायदा मवेशी मालिको से जुर्माना वसूलने का प्रावधान भी आ गया है बावजूद इसके यहां ना तो कहीं काऊ केचर टीम नजर आती है और ना ही स्थानीय प्रशासन इस दिशा में गंभीर दिखाई देता नजर आ रहा हैं। नतीजन वाहन चालक मवेशियों के झुंड से खुद को जैसे तैसे बचाते नजर आते है या फिर दुर्घटना के शिकार हो जाते है। पिथौरा नगर में थाना चौक से बसस्टैण्ड बागबाहरा मार्ग पर यातायात का भयँकर दबाव रहता है। बार चौक मार्ग पर प्रतिदिन गायों का जमावड़ा भयंकर दुर्घटना को आमंत्रण देते नजर आ रहा । गौ माता के साथ साथ मानवीय जीवन का सँकट भी खुलै आम नजर आ रहा ।

गौमाता के सँरक्षण की महती आवश्यकता है कि उन्हें सुरक्षा. के साथ रखा जावे जब उनकी सुरक्षा की जायेगी तो मानवीय दुर्घटना की आशंका स्वमेव नियँत्रित हो जायेगी । गौठान का तो पता नहीं पर मार्गो पर मवेशियों का मुख्य ठिकाना ये जानलेवा सड़कें बन चुकीं है। रोका- छेका को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कड़ा निर्देश जारी करने के बाद भी यहां इसका असर होता नहीं दिखाई दे रहा है मजबूर होकर आवारा पशुओं व रोकाछेका के लिये सकारात्मक कदम उठाने नगर पँचायत प्रशासन से निवेदन आवेदन देने को लोग को बाध्य होना पड़ रहा है। नगरपँचायत को नगर की जनता किसान शीतला समाज ग्राम सभा की तरफ से आज एक ज्ञापन सौंपा गया हैं ।
ज्ञापन में लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना रोका- छैका पर स्थानीय प्रशासन बिलकुल गंभीर नहीं हैं जिसके फलस्वरूप नगर से लगे किसानों के खेतों पर लगी फसल को मवेशियों द्वारा बर्बाद किया जा रहा है वहीं सड़को पर मवेशियों के जमावड़े की वजह से दुर्घटना घटित हो रहा हैं। नागरिकों ने कहा की स्थानीय प्रशासन इस योजना को मूर्त रुप दे जिसमें हमारा साथ प्रशासन को मिलेगा। आज इस सन्दर्भ मे नगर पँचायत मे ज्ञापन दिया गया जिसमें पुर्व पार्षद मन्नूलाल ठाकुर, अध्यक्ष ग्रामसभा शीतला समाज प्रेम सिन्हा, लीलाधर डड़सेना, चंद्रपाल तारक ,निर्मल मंडल , सोहन निषाद, सोहनलाल निर्मलकर ,हरकेश निर्मलकर, आनंदी ,राम सिंह निषाद, बबला निषाद, घसिया निषाद आदि ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । नगर पँचायत को नगर की जनता किसान शीतला समाज ग्राम सभा की ओर से दिया गया आवेदन उम्मीद है कि नगरपँचायत प्रशासन नींद से जागेगा ।