चोरी की 2 मोटर सायकल के साथ आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के घर से दोनो मोटरसाइकिल हुई बरामद

Chhattisgarh Crimes

शिखादास
पिथौरा। पिथौरा पुलिस ने आज गड़बेड़ा से एक यूवक को मोटर सायकल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो नग चोरी के मोटर सायकल बरामद करने में पुलिस सफल रही हैं।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के चोरी, नकबजनी, अवैध मादक पदार्थ बिक्री, सहित मोटर सायकल चोरी के आरोपियों के ऊपर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थाना,चौकी प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था। जिसपर थाना प्रभारीगण अपने-अपने क्षेत्रांर्गत पुलिस टीम द्वारा लगातार संदिग्ध लोगो एवं मोटर सायकल चोरों की पता तलाश की जा रही थी इसी तारतम्य में आज मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गड़बेड़ा में एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल को बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश कर रहा है।

उक्त सूचना पर थाना पिथौरा की टीम द्वारा मुखबीर सूचना एवं निशानदेही पर मौका पहुचकर गड़बेड़ा के पास घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम बबलूदास मानिकपुरी पिता मोतीदास मानिकपुरी उम्र 27 , गड़बेड़ा होना बताया तथा उनके पास रखे मोटर सायकल एच एफ डीलक्स क्रमांक CG 06 GK 0242 लाल रंग एवं मोटर सायकल पल्सर क्रमांक CG 06 GX 7521 काला रंग के संबंध में पूछताछ कर मोटर सायकल का वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया तो उसके द्वारा कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नही होना बताया।

थाना पिथौरा की टीम द्वारा संदेही से बारिकी से पूछताछ करने पर एच एफ डीलक्स मोटर सायकल को अरविन्द हार्डवेयर दुकान के पास से 30जुलाई को और पल्सर मोटरसाइकल को ग्राम हरदी से रात्रि 01:00 बजे चोरी कर बिक्री करने हेतु घर मे रखना बताया। जिसपर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो नग मोटर सायकल एच एफ डीलक्स लाल रंग क्रमांक CG 06GK 0242 कीमती करीबन 20,000 रूपयें एवं मोटरसाइकिल पल्सर काला रंग क्रमांक CG 06 GX 7521 कीमती करीबन 50,000 को जप्त कर थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक 172/23 व अपराध क्रमांक 180/23 धारा 379 भादवि0 के तहत् कार्यवाही की गयी। उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी शशांक पौराणिक ,स. उ. नि.प्रकाश चंद नागरची , प्रधान आरक्षक वृंदावन भोई आरक्षक उमेश साहू, विसंभर लहरे एवं टीम द्वारा की गई।