MG रोड की नाइट चौपाटी में कार घुसाने वाला रईसजादा साहिल जैन अब जेल में, SP कैंसल करवाएंगे लाइसेंस

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के MG रोड की नाइट चौपाटी में कार घुसाने वाला रईसजादा साहिल जैन अब जेल में है। माैदाहापारा थाने की पुलिस ने इसके खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने के मामले में केस दर्ज किया है। रायपुर के SP प्रशांत अग्रवाल ने इस बिगड़े नवाब के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए इसका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल करने की कार्रवाई की है। इसके लिए पुलिस ने साहिल जैन के खिलाफ एक रिपोर्ट RTO को भेजी है। जल्द ही इसका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा।

दुर्ग के कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाले साहिल जैन इवेंट मैनेजमेंट के काम से जुड़ा हुआ है। वो अक्सर रायपुर आकर पार्टी में शामिल होता था। इस तरह की पार्टियों में रायपुर के कई भाजपा और कांग्रेस के नेता, कारोबारी घरों से ताल्लुक रखने वाले लोग शामिल होते हैं। दिवाली के अगले दिन साहिल शराब के नशे में अपनी कार चलाते हुए MG रोड से रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था। हर शाम इस सड़क पर लगने वाली नाइट चौपाटी में इसने अपनी तेज रफ्तार कार घुसा दी। लोगों ने बड़ी मुश्किल ने अपनी जान बचाई। साहिल ने एक युवक के पैर पर कार चढ़ा दी, किनारों पर खड़ी दूसरी कारों को टक्कर मार दी।

मौदहापारा थाने में इस घटना के चश्मदीद और साहिल की रैश ड्राइविंग की वजह से घायल हुए सिद्धार्थ सक्सेना नाम के युवक ने FIR दर्ज करवाई। सिद्धार्थ ने बताया कि- मैं फैमिली के साथ पाव भाजी खाने आया था। हम इसके बाद घर लौट रहे थे। मेरी कार सड़क की दूसरी तरफ पार्क थी, मैं गाड़ी लेने सड़क पार कर रहा था, तभी साहिल जैन पूरी रफ्तार में अपनी कार लेकर भीड़ में घुस गया, उसने मेरे पैर में कार चढ़ा दी, मुझे चोट आई है। इसके बाद उसने साइड में खड़ी दो कारों को टक्कर मार दी।

Exit mobile version