समता और चौबे कालोनी के बीच मेन रोड पर पिछले कई दिनों से निर्माण सामग्री और मलबा बेतरतीब तरीके से बिखरा पड़ा

Raipur: समता और चौबे कालोनी के बीच मेन रोड पर पिछले कई दिनों से निर्माण सामग्री और मलबा बेतरतीब तरीके से बिखरा पड़ है। इसके कारण आने-जाने में लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार दुपहिया चालक गिर चुके हैं। इसके बावजूद ठेकेदार नाला निर्माण का हवाला देकर लापरवाही कर रहा है।

Exit mobile version