संदीप हत्याकांड; 25 लाख मुआवजा, पत्नी को नौकरी की घोषणा

सरगुजा में स्वास्थ्य मंत्री ने सौंपा नियुक्ति-पत्र; आंदोलन समाप्त करने बनी सहमति

Chhattisgarh Crimes

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में संदीप हत्याकांड मामले में मृतक की पत्नी को 25 लाख रुपए मुआवजा और कलेक्टर दर पर छात्रावास में नौकरी दी जाएगी। सर्व आदिवासी समाज हत्या के विरोध में 12 सितंबर से 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा था।

सर्व आदिवासी समाज के लोगों और परिवारजनों से चर्चा के लिए शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सीतापुर पहुंचे थे। मुआवजे और नौकरी पर सहमति बनने के बाद संदीप लकड़ा के शव का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा।

शुक्रवार को सरगुजा के तीनों विधायकों, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और अधिकारियों की मौजूदगी में आंदोलन स्थल पर प्रारंभिक चर्चा विफल हो गई। आंदोलनकारी एक करोड़ के मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सरकार की ओर से 25 लाख रुपए मुआवजा और मृतक की पत्नी को कलेक्टर दर पर नौकरी देने का प्रस्ताव दिया, जिसे आंदोलनकारियों ने ठुकरा दिया था। सीतापुर रेस्ट हाउस के बंद कमरे में देर शाम तक बातचीत जारी रही। लंबी वार्ता के बाद दोनों पक्षों में सहमति बन गई। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आंदोलन समाप्त करने सहमति बनने का ऐलान किया।

सौंपा गया नियुक्ति पत्र और चेक

सर्व आदिवासी समाज और परिवार के साथ बनी सहमति के बाद मृतक संदीप लकड़ा की पत्नी सलीमा लकड़ा को 8.25 लाख रुपए का चेक और छात्रावास में कलेक्टर दर पर नियुक्ति का पत्र सौंपा गया। इसके साथ ही मृतक के दोनों बच्चों को हायर सेकेंडरी तक मुफ्त शिक्षा और अन्य सुविधाएं देने की भी घोषणा की गई। हत्याकांड मामले की गहनता से जांच का आश्वासन दिया गया।

पहले चरण की बातचीत हो गई थी विफल।
पहले चरण की बातचीत हो गई थी विफल।
आंदोलन समाप्त करने की घोषणा

दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आंदोलन स्थल पर मंच से दी। सर्व आदिवासी समाज के अकबर राम कोर्राम ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की।

चर्चा के दौरान लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सूरजपुर विधायक भूलन सिंह मरावी सर्व आदिवासी समाज के बीएस रावटे, विनोद नागवंशी, सुशील सिंह, बिगन राम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

शनिवार को होगा अंतिम संस्कार

तीन माह से लापता संदीप लकड़ा का शव 06 सितंबर को मैनपाट थानाक्षेत्र में पानी टंकी के नींव से बरामद किया गया था। मृतक संदीप का शव 20 दिनों से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मॉर्च्युरी में रखा हुआ है। समझौते के बाद शनिवार को उसके शव का अंतिम संस्कार गृहग्राम बेलजोरा में किया जाएगा।

 

Exit mobile version