संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार करने पर ग्रामीणों ने किया विरोध तो पुलिस ने बरसाई लाठियां

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। जिले के दैहानपारा में कोरोना संक्रमित शव के अंतिम संस्कार के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। काफी समझाइश के बाद भी लोग नहीं माने तो पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी बरसाई। कोरोना संक्रमण को लेकर हर कोई एहतियात बरत रहा है साथ ही ये अफवाह भी तेजी से फैल रही है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के शव जलाने से वायरस का संक्रमण फैलता है। ऐसे में रहवासी क्षेत्र में कोरोना मरीजों के शव जलाने के लिए प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

रविवार को बालको के दैहान पारा में उस समय बवाल मच गया जब स्वास्थ्य अमले की टीम कोरोना संक्रमित मृत व्यक्ति के शव को जलाने पहुंची। रहवासी क्षेत्र के लोगों ने शव जलाने को मना करते हुए धरने पर बैठ गए। ग्रामीण कोरोना से मृत व्यक्ति के शवदाह का जमकर विरोध कर रहे थे। सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाइश देने का प्रयास कर रही थी। लेकिन देखते ही देखते वहाँ के लोगों व पुलिस के बीच विवाद बढ़ गया और पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। बता दें इससे पहले भी बालको क्षेत्र के दैहानपारा में शव जलाने का विरोध करते हुए वार्ड पार्षद ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कोरोना मरीजों के शव अन्यत्र जलाने की मांग की थी।